
जनपद मऊ / मोहम्मदाबाद गोहना।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत मोहम्मदाबाद गोहना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारंटी शौकत अली पुत्र खलील निवासी भातकोल थाना मोहम्मदाबाद गोहना को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान कर दिया।
बताया जाता है कि अभियुक्त शौकत अली पर पहले से ही विभिन्न मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। लगातार प्रयास के बावजूद आरोपी गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन शनिवार को पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मंजेश गोंड, कांस्टेबल रामबहादुर सोच और कांस्टेबल चंदन कुमार की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की तत्परता और सफलता की सराहना की है।
पुलिस का कहना है कि फरार और वारंटी आरोपियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
समाचार तक



