
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में पुलिस ने बृहस्पतिवार को संदिग्धों की सघन चेकिंग किया।
कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा और खैराबाद वलीदपुर करहा आदि जगहों पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक यूनियन बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा एचडीएफसी बैंक आदि पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि का चेकिंग करते हुए संदिग्धों की जानकारी लिया और बेतरतीब खड़े वाहनों की जांच के बाद वाहन स्वामियों को निर्देश दिया कि सभी लोग अपने वाहन को सही तरीके से खड़ा करें ताकि लोगों को आने-जाने के लिए कोई समस्या न हो सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने बैंकों में लगे सीसी फुटेज कैमरे को सही रखें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वाहन दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि पुलिस समय से मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को पकड़कर कार्रवाई कर सके पुलिस के इस कार्रवाई से बैंकों में हड़कंप मचा रहा और जितने भी संदिग्ध व्यक्ति थे सभी इधर-उधर खिसकने लगे पुलिस ने बिना काम के घूम रहे व्यक्तियों को निर्देश दिया कि आज के बाद बैंकों के अगल-बगल दिखाई नहीं देंगे अगर दोबारा पाए गए तो कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



