
मऊ।
पुलिस अधीक्षक इलमारन के आदेश पर मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में वारंटी एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया। कोतवाल कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया।
कोतवाल कमलकांत वर्मा ने बताया कि इन वारंटियों की कई दिनों से तलाश की जा रही थी। सोमवार को पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट – अजीत पटेल,
ब्यूरो मऊ, समाचार तक



