पुराने मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण हो एसडीम
पुराने मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण हो एसडीम

मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
स्थानीय तहसील परिसर में शुक्रवार को समस्त लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में जो भी पुराने मामले आप लोगों के द्वारा लंबित है उसे जल्द से जल्द पूरा कर ले जैसे वरासत बकाया वसूली एवं अन्य क्षेत्र में जाकर यह देखने की कहीं कोई पुराना विवाद तो नहीं है या आईजीआरएस के तहत जो मामले लंबित है उसकी सत्यता तथा गुणवत्ता पूर्वक मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कारण इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें वरना कार्यों में अगर शिथिलता पाई जाती है तो निश्चित रूप से आप लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी बैठक में तहसीलदार आलोक रंजन सिंह एवं नायब तहसीलदार गौरव शाह ने भी तहसील के समस्त लेखपाल तथा कांनगो को उनके कार्यों का बोध कराया और यह भी बताया कि जो भी कम करें वह सत्यता एवं निष्ठा पूर्वक करें सरकारी कागजातों से कोई छेड़छाड़ ना करें और नियमों का पालन करें इस मौके पर तहसील के राजस्व निरीक्षक संजीव पांडे लेखपाल अमित कुमार अनिल कुमार सुनील कुमार निधि गुप्ता आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



