
महराजगंज
देशभर में जहाँ 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया, वहीं राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान, रेगहिया में भी आजादी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण का कार्य पूर्व अध्यापक आनंद राजभर ने संपन्न किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
ध्वजारोहण के बाद विद्यालय में उपस्थित बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, उपप्रधानाचार्य रियाज अली, रेयाजुद्दीन अली, अंबिका गुप्ता, निशा गुप्ता, संतोष, राहुल गुप्ता, रीना कुशवाहा, दीपशिखा सिंह, हेमंत पांडेय, राधेश्याम मध्देशिया, ममता राय, शहनाज खातून, पुनम पासवान, असलम अंसारी, प्रह्लाद भारती सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।
वहीं अभिभावकों में तुफानी गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, मो. इकबाल, अकबर अली सहित अन्य ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधन की देखरेख में हुआ।
इस अवसर पर बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए तिरंगे को सलाम किया और हर घर तिरंगा लहराने का संकल्प लिया।
-ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल, महराजगंज



