राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान नौका टोला, रेंगहियॉ,बाल विवाह रोकने के लिए बच्चों ने शपथ लिया
राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान नौका टोला, रेंगहियॉ,बाल विवाह रोकने के लिए बच्चों ने शपथ लिया

राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान नौका टोला, रेंगहियॉ,बाल विवाह रोकने के लिए बच्चों ने शपथ लिया
राहुल सांकृत्यायन शिक्षण संस्थान नौका टोला रेगंहिया प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता उप प्रधानाचार्य, रेयाज अंसारी सहायक,अध्यापक हेमन्त पांन्डे ,संतोष, अम्बिका गुप्ता, ममता, दिपशिखा ,शाहजान, सबाना ,खातुन आदि शिक्षक लोग मौजूद रहे ।सिनीयर छात्र छात्राएं जो बाल विवाह खिलाफ सभी छात्र व छात्राएं से शपथ दिलवाऐ उनका नाम बहुत सम्मानित के लिए लिखा जाए और जो इस बार विवाह योजना को जन जन तक या जनता में जागरूकता फैलाने वाले अजय सिंह और आम आदमी पार्टी से दिब्याग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार मौर्या दिपांजली व अमीत कनौजिया व रुबीव अर्चना आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे आप सभी छात्र छात्राएं को हमारे स्टाप के तरफ से दिल से धन्यवाद करता है व करता रहेगा।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



