
मड़ावरा (ललितपुर)
____________________
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ साथ देश भर में जश्न का माहोल है वहीं कस्बा मड़ावरा में भी श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरा कस्बा भक्ति में भव भोर रहा।सभी मंदिरों में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ भजन कीर्तन शुरू हो गए जगह जगह झांकियां लगाई गई। मानो दिवाली मनाई जा रही है घरों घरों में दीपक जलाए गए पटाखे आदि फोड़े गए मंदिरों के साथ घरों में भी पूजा अर्चनाएं हुई।मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चनाएं होने के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे हुई थी बच्चे बुजुर्ग तक शोभायात्रा में शामिल रहे,शोभायात्रा के दौरान सभी अपने हाथों में श्री राम का झंडा लिए हुए नाचते गाते हुए जा रहे थे विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई थी छोटे छोटे बच्चे श्री राम सीता लक्ष्मण का वेश धारण किए हुए शोभायमान हो रहे थे लोग जय श्री राम का नारा लेकर पूरा कस्बा भक्ति में डूबा हुआ था।स्वागत के लिए जगह जगह टेंट लगाकर प्रसाद वितरण के साथ साथ भंडारे के आयोजन किए गए।
आशीर्वाद मार्केट के ओनर अभिनंदन जैन द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया वहीं महावीर विद्याविहार में जैन समाज एवं व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रामभक्तों ने धार्मिक स्वर लहरियों पर नाचते गाते हुए उत्साह पूर्वक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने आराध्य प्रभु राम के आगमन का स्वागत किया।
रिपोर्ट–रामकुमार कुशवाह (मड़ावरा)



