
मैच में चियर्स गर्ल्स ने चौके,छक्के एवं विकेट पर नृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
मड़ावरा/ललितपुर
___________________________
श्री श्री 1008 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राजा राज्य क्रिकेट क्लब देवरान द्वारा देवरान क्रिकेट ग्राउण्ड में आयोजित टूनामेंट का शुभारंभ उद्घाटनकर्ता सुनील सेन,रामजी राजा प्रधान,देवी सिंह राजा,संजू यादव,डग्गी राजा,सोनू भौंडेले,महेन्द्र सिंह पटेल प्रधान,पत्रकार इन्द्रपाल सिंह,रविन्द्र राजपूत,संजीव यादव,पप्पू अहिरवार प्रधान एवं समस्त अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन मैच एन.सी.सी. क्रिकेट क्लब प्यासा एवं बांदरी मध्यप्रदेश के मध्य खेला गया। बांदरी ने टॉस जीतकर प्यासा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। प्यासा निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। प्यासा की तरफ से शिशुपाल राजा ने 117 रनो शतकीय पारी खेली। बांदरी की तरफ से तारिक ने दो विकेट झटके।
जाबाब में उतरी बांदरी की शुरुवात अच्छी नही रही लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पूरी टीम 129 रनों पर सिमट गई।
प्यासा की तरफ से नाज ने तीन शिशुपाल ने दो विकेट झटके।
उद्घाटन मैच में 117 रनों की शतकीय पारी एवं दो विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने पर मैंन ऑफ दा मैच से नवाजा गया।
पूरे मैच में चियर्स गर्ल्स ने खिलाड़ियों सहित दर्शको का चौके,छक्के, एवं विकेट पर नृत्य कर खूब मनोरंजन किया।
मैच एम्पारिंग डग्गी राजा छायन,सतीश दुबे,स्कोरिंग रविन्द्र मास्साब मैच का आंखों देखाहाल जम्मू भौंडेले,अंकित यादव ने सुनाया।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता राजदीप राजा,जयपाल राजा,शिबी राजा,संजीव यादव,रजऊ राजा,चाली राजा,गजवेन्द्र राजा,राघवेन्द्र राजा परमार,भरत सिंह,जन्टू राजा,चन्द्रभान सिंह,देशपाल सिंह परमार, रामराजा टोंटे दाऊ राजा समेत हजारो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



