
मड़ावरा (ललितपुर)
_______________
तहसील मड़ावरा अंर्तगत ग्राम बम्होरी का है जहां ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर राशन की दुकान बहाल कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि उक्त राशन की दुकान पहले बम्होरी में संतोषी माता स्वम सहायता समूह राजकुमारी पत्नी प्रभान सिंह के नाम पर ग्राम बम्होरी में संचालित थी जो लगभग 7 महीने से ग्राम सौंरई में जुड़ी हुई है। जिस कारण लोग अधिक दूरी एवं बरसात का मौसम होने के कारण राशन लेने नहीं पहुंच पाते हैं तथा कई पात्र लाभार्थियों को राशन से वंचित रहना पड़ता है। ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दुकान बापिस बम्होरी में बहाल कराने कि गुहार लगाई है जिससे सभी लाभार्थियों को लाभ मिल सके। ज्ञापन पर ग्राम प्रधान बम्होरी चिंतामन, ममता नीलम, रामसजीवन, ध्रुव सिंह, दिनेश कलू, सुनील, कृष्ण, रामेश्वर, बिहारी, सरमन, संध्यारानी, सुनीता, रामराजा, अंजली, अमित, शैलेंद्र, दीपक, मोनू, नन्नी बाई, सुकरानी आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल



