WEBSTORY
प्रसासनBREAKINGLIVE TVअरुणाचल प्रदेशअसमआंध्र प्रदेशउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओडिशाकर्नाटककार्यवाहीकेरलगुजरातगोवाघटनाछत्तीसगढ़झारखण्डतमिल नाडुताज़ा ख़बरतेलंगानात्रिपुरादुर्घटनादेशनागालैंडनिरीक्षणपंजाबपुलिसप्रदर्शनबिहारब्रेकिंग न्यूज़मणिपालमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमिजोरममेघालयराजस्थानरेल्वेविश्ववेस्ट बंगालसिक्किमहरियाणाहिमाचल प्रदेश

रेल दुर्घटना, स्पेशल पैसेंजर और विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की टक्कर से हुवे हादसे में अभी तक 13 लोगो की मौत कई घायल,

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुआ बड़ा रेल हादसा में 13 लोगों की मौत की हो चुकी पुष्टि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिवार जनों को दिया जाएगा मुआबजा ,

आंध्र प्रदेश

बीते 29 अक्टूबर की शाम आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक पैसेंजर ट्रेन ने दूसरी पैसेंजर ट्रेन को टक्कर मार दी.रेल मंत्री ने बताया हादसे में मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है.

विजयनगरम जिले में हुए दो ट्रेनो के टकराव में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि दो ट्रेनों के बीच टक्कर संभावित तौर पर ‘मानवीय गलती’ की वजह से हुई है. रेल मंत्री ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. PM मोदी और आंध्र प्रदेश के CM ने भी अतिरिक्त मदद की बात कही है.

ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता बिस्वजीत साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा-

हादसे का संभावित कारण ‘मानवीय गलती’ हो सकता है. विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया. ओवरशूटिंग यानी जब कोई ट्रेन लाल सिग्नल पर रुकने के बजाय आगे बढ़ जाती है.

दो ट्रेनों के बीच टक्कर 29 अक्टूबर को शाम करीब 7 बजे हुई. खबर है कि विशाखापत्तनम से पलासा जा रही स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सिग्नल ना होने के चलते कोथसावत्सला के पास अलामंदा और कंटाकपल्ले के बीच पटरियों पर रुक गई थी. तभी विशाखापट्टनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

20250815_154304

 

प्रधानमंत्री कोस से मृतकों-घायलों को मिलेगा इतना मुआबजा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए PMNRF फंड से 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कहा-

हादसे में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. ये सहायता उन लोगों के लिए है जो आंध्र प्रदेश से हैं. जो लोग मारे गए हैं और दूसरे राज्यों से हैं उनके परिवारों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे. आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2-2 लाख रुपये और अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे.

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मरने वाले लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलना शुरू हो गया है. गंभीर रूप से घायल और मामूली रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है.

राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी, रेल मंत्री, आंध्र प्रदेश के CM रेड्डी समेत विपक्ष पार्टी के नेताओं ने भी हादसे को लेकर शोक जताया है.

रिपोर्ट- ब्यूरो समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0