
ललितपुर,
रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से शनिवार को एक लापता युवती सुरक्षित रूप से उसके परिजनों से मिल गई। युवती के गुम हो जाने से परेशान परिवार की चिंता अब खुशी में बदल गई है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती बिना बताए घर से निकल गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही छतरपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
ट्रेन में मिली बिना टिकट युवती
शनिवार को बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन (01026) में टिकट जांच के दौरान मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास और उप मुख्य टिकट निरीक्षक आशीष कटारे को एक युवती बिना टिकट यात्रा करते हुए मिली। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने घर से बिना बताए निकलने की बात स्वीकार की।
रेलवे की त्वरित कार्रवाई-
टिकट निरीक्षकों ने तत्काल कंट्रोल रूम को पूरी जानकारी दी और ललितपुर स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को अलर्ट कर दिया। निर्धारित समय पर स्टेशन पर आरपीएफ उपनिरीक्षक घनेन्द्र सिंह और जीआरपी टीम मौजूद रही। ट्रेन के ललितपुर स्टेशन पर पहुंचते ही युवती को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया।
परिजनों को राहत
युवती को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और सुरक्षा बल का आभार जताते हुए कहा कि अगर सतर्कता नहीं बरती जाती तो उनकी बेटी किसी बड़े खतरे में पड़ सकती थी।
रेलवे मंडल का बयान-
झांसी रेल मंडल के पीआरओ ने कहा कि—
“टिकट निरीक्षकों और सुरक्षा बल की तत्परता से समय रहते युवती को बचाया जा सका। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा संकल्पबद्ध है।”
रेलवे की यह मानवीय पहल एक बार फिर यह साबित करती है कि अगर सतर्कता और तत्परता से काम किया जाए तो कई बड़ी घटनाओं को टाला जा सकता है।
रिपोर्ट – राजेश कुशवाहा
जिला ब्यूरो चीफ – ललितपुर
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



