रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग ट्रॉली पथ बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन,
रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग ट्रॉली पथ बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जनपद मऊ / मुहम्मदाबाद गोहना।
दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट कलेक्ट कैंपस मऊ के लोगों ने शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए ट्रॉली पथ बनाने की मांग उठाई। इस संबंध में दिव्यांग जनों ने तहसील मुख्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। वहीं रेलवे स्टेशन पर जाकर स्टेशन अधीक्षक सूर्यनाथ गोंड को भी ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से 2 एवं 3 तक पहुँचने के लिए दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को भारी कठिनाई होती है। ऐसे में ट्रॉली पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, जिससे व्हीलचेयर या अन्य सहायक साधनों के जरिए प्लेटफार्म तक आसानी से पहुँचा जा सके।
दिव्यांगों ने यह भी कहा कि टिकट बुकिंग काउंटर पर जो रैंप बनाया जा रहा है, वह उनकी सुविधा अनुसार नहीं है। उसमें सुधार कर उसे दिव्यांगजन-friendly बनाया जाना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, नंदू सोनकर, गिल्लूराम (प्रबंधक दिव्यांग कल्याण सेवा ट्रस्ट), अनीता चौहान, दुर्गेश कुमार, नीतू, शैलेश, राम विलास, प्रज्ञा दीप, आरती, अनिरुद्ध सहित दर्जनों दिव्यांग साथी मौजूद रहे।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
समाचार तक



