रेल्वे स्टेशन पर सीआरपीएफ पुलिस के जबान ने तत्काल टिकिट के लिए यात्रीयों की लाइन को समय पर दिलवाई टिकिट,
रेल्वे स्टेशन पर सीआरपीएफ पुलिस के जबान ने तत्काल टिकिट के लिए यात्रीयों की लाइन को समय पर दिलवाई टिकिट,

जनपद मऊ
मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रातः तत्काल टिकट के दौरान लाइन में लगे यात्रियों को तत्काल टिकट मिला,
यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हुई अगर प्रत्येक दिन आरपीएफ पुलिस तत्काल टिकट के दौरान मौजूद रहती तो हर एक यात्री को तत्काल टिकट मिलता गुरुवार को आजमगढ़ आरपीएफ पोस्ट से आए रेलवे पुलिस के अरविंद कुमार ने काफी चौकसी वर्तते हुए प्रत्येक यात्रियों को लाइन में लगाया और तत्काल टिकट काउंटर बिन्डो को 11:00 बजे चालू होते ही एक-एक व्यक्ति की आईडी चेक करने के पश्चात उन्हें टिकट मुहैया कराया यात्रियों का कहना है कि अगर ऐसे ही प्रत्येक दिन रेलवे पुलिस के लोग अपनी ड्यूटी निभाते रहे तो हम लोगों को किसी प्रकार की आरक्षण रेल टिकट के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता इस बाबत पूछे जाने पर वरिष्ठ लिपि इंद्रेश कुमार यादव का कहना है कि अभी दो महीने के पश्चात दीपावली पर्व के आते ही ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ेगी और यात्रियों को टिकट नहीं मिलेगा जिसके लिए आप लोग अभी से टिकट लेकर यात्रा का रख ले जिससे आने वाले पर्व पर आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसको लेकर वरिष्ठ लिपिक तथा रेलवे पुलिस के जवान ने लोगों को जागरूक किया।

रिपोर्ट- अजीत पटेल
ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
#SamacharTak



