
कन्नौज
____________________
आज ऋतु परिवर्तन के शुभ अवसर पर मकर संक्रान्ति का पर्व कारागार स्तर से भी मनाया गया। उक्त के दृष्टिगत कारागार में निरूद्ध सभी बंदियों के लिये खिचड़ी बनवायी गयी तथा उनसे मिलने हेतु कारागार में आये मुलाकातियों के लिये भी कारागार से बाहर खिचड़ी की व्यवस्था की गयी। इसी प्रकार कारागार में कार्यरत समस्त कार्मिकों के लिये भी कारागार के मुख्य द्वार पर खिचड़ी की व्यवस्था की गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान बंदियों, मुलाकातियों एवं कामिकों में अति उत्साह देखा गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के साथ कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल श्रीमती आशादेवी पाण्डेय, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, तथा प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार व जेल वार्डर कुलदीप कुमार पाण्डेय, जेल वार्डरश इंद्रमणि सिंह चौधरी, पिटीशन राईटर, राजेश कुमार के साथ अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– रामकुमार पटेल सम्पादक समाचार तक



