WEBSTORY
आयोजनप्रसासन

रक्षा मंत्रालय द्वारा ’’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ थीम पर निबन्ध प्रतियोगिता का ऑन-लाइन किया गया आयोजन

कन्नौज कारागार के 03 महिला बंदी तथा 25 पुरूष बंदियों द्वारा किया गया प्रतिभाग

 कन्नौज

_______________

भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा ’’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ थीम पर निबन्ध प्रतियोगिता का ऑन-लाइन आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को भारत में विविधता में एकता पर अपने विचारांें और दृष्टिकोणों को साझा करने के लिये प्रोत्साहित करना है। प्रतिभागियों को ’’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ विषय पर लगभग 500-600 शब्दों में निबन्ध लिखना होगा।

20250815_154304

उसी क्रम में आज दिनांक 24.07.2024 को जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ के नेतृत्व में जिला कारागार कन्नौज में निरूद्व बंदियों की ’’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ थीम पर लगभग 500-600 शब्दों मे निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें 03 महिला बंदी तथा 25 पुरूष बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 28 बंदियों की निबन्ध प्रतियोगिता में से कारागार की चयन समिति द्वारा स्क्रीनिंग कर 05 अच्छी प्रतिभा बाले बंदियों का चयन कर www.mygov.in पर पंजीकरण कर ऑन लाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें अच्छी प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले विजेताओं की घोषणा रक्षा मंत्रालय में एक स्क्रीनिंग समिति द्वारा निबन्धों की स्क्रीनिग के आधार पर की जायेगी। अच्छी प्रतिभा प्रदर्शित करे वाले को प्रथम/द्वितीय/तृतीय विजेता को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में अधीक्षक मो0 अकरम खॉ, उपकारापाल श्रीमती उर्मिला सिंह, शिक्षाध्यापक श्री मनोज कुमार कटियार तथा प्रभारी मुख्य कार्यालय श्री पंकज कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0