WEBSTORY
BREAKINGcrimeअपराधउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसब्रेकिंग न्यूज़

रक्षाबंधन पर मऊ में घंटों चला जाम, कोतवाल कमलकांत वर्मा ने मोर्चा संभालकर कराया यातायात सुचारु

रक्षाबंधन पर मऊ में घंटों चला जाम, कोतवाल कमलकांत वर्मा ने मोर्चा संभालकर कराया यातायात सुचारु,

मोहम्मदाबाद गोहना (मऊ), संवाददाता

रक्षाबंधन पर्व पर सोमवार को मोहम्मदाबाद गोहना कस्बे के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कैलेंडर तिराहा, चुंगी, और शाहिद चौराहा सहित कई जगहों पर सुबह से ही जाम की लंबी कतारें लग गईं। दोपहर तक स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि लोग घंटों तक फंसे रहे और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी कमलकांत वर्मा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने चुंगी से लेकर शाहिद चौराहे तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया तथा दुकानदारों और राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

20250815_154304

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रक्षाबंधन के कारण बाजार में भीड़ कई गुना बढ़ गई थी। खरीदारी और रिश्तेदारों के घर आने-जाने के चलते कस्बे के मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव असामान्य रूप से अधिक हो गया। वहीं, अवैध पार्किंग और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण ने भी जाम को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई।

कोतवाली प्रभारी कमलकांत वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने करीब तीन घंटे तक लगातार प्रयास करते हुए सभी मार्गों को खाली कराया और यातायात व्यवस्था बहाल की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को चौराहों पर तैनात करने के निर्देश भी दिए।

स्थानीय नागरिकों ने कोतवाली प्रभारी और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना था कि अगर पुलिस समय पर हस्तक्षेप न करती तो यह जाम रात तक भी खत्म नहीं होता।

रिपोर्ट: अजीत पटेल, जिला ब्यूरो चीफ़, जनपद मऊ, समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0