ललितपुर
विगत दिन पूर्व रक्तदान दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। इसमें सदर विधायक जिलाधिकरी सहित महंत की मौजूदगी रहे, दिलचस्व बात यह रही है कि इस कार्यक्रम में जिसकों अतिथि बनाया गया था, उस पर कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गये थे। जिसको लेकर नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
नेहरू नगर निवासी एक पीडि़त ने शिविर में आए अतिथि पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मीडिया भी वहा पर मौजूद थी और मीडिया ने भी उनसे सवाल पूछना ही चालू कर दिया। लेकिन आरोपी ने कोई भी जबाव नही दे पाया रक्तदान जैसे पुण्य कार्यक्रम में हंगामा होना बछा ही शर्मनाक विषय है इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होना जरूरी है और जो अनुरोध है कि जिसे अतिथि बनाया गया था उसे तो किसी ने भी नही बुलाया था और जो पीडित ने आरोप लगाए है कि उसकी जांच जल्द ही कि जाए और जो केाई भी धोचेबाज है उसको जेल भेजा जाए जिससे कि इस मामले में सभी सलिप्त लोगों के नाम भी है और वह उजागर हो सके।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



