WEBSTORY
BREAKINGLIVE TVआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्मनिरीक्षणपुलिसप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

रोहणी बांध में विर्सजित की गई शारदीय नव दुर्गा माँ की प्रतिमाएं, पुलिस प्रसासन की मौजूदगी में गाजे बाजे के साथ भक़्तों ने दशहरे के दिन की अंतिम विदाई, विषर्जन के दिन देवा क्लब द्वारा 25 वां विशाल भंडारे का किया गया आयोजन,

राधे राधे क्लब, और भारत युवा जागरण संघ द्वारा प्रसाद वितरण और भंडारे का किया गया आयोजन राष्ट्रीय मानवाधिकार भृस्टाचार नियंत्रण ने प्रसाद वितरण और भ्रष्टाचार के पुतले का किया दहन।

मड़ावरा / ललितपुर

शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन तहसील क्षेत्र मड़ावरा के विभन्न स्थानों सहित गाँव- गाँव में नौ दिन के लिए स्थापित दुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन किया गया।
नौ दिन तक व्रत रहे भक्तों ने मां दुर्गा को दशहरे के दिन नम आंखों से विदाई दी,
श्रद्धलुओं ने गाजे बाजे के साथ भजन सेवा गीत गाते सेवा मंडली के साथ भक्तों ने मां अम्बे की शोभा यात्रा गाँव क़सवों से निकाल कर भ्रमण कराते हुए प्रतिमाओ को रोहणी बांध में विसर्जन किया । प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह से ही शुरू हो गया था। देर शाम तक विसर्जन का दौर जारी रहा।
मड़ावरा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामो से मां दुर्गा की विसर्जन शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकली गई। महिलाएं भी माँ के विसर्जन में कतारबद्ध चल रही थी। भक्त मां का जसगान करते हुए झूमते हुए चल रहे थे। शरीर के विभिन्न अंगों में सांग-बाना लेने वाले भक्त भी आकर्षण के केंद्र रहे। कस्बे के प्रमुख पथ से होते हुए विसर्जन शोभायात्रा रोहणी बांध तक पहुंची। जहां आरती पूजा के बाद दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। बांध में विसर्जन का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
इस दौरान बांध के चारो ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मां दुर्गा की विदाई देखने के लिए कस्बे की सडक़ों पर श्रद्धालु उमड़ पड़े थे।

मड़ावरा पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद और उपजिलाधिकारी चंद्र भूषण प्रताप की बनी रही मूर्ति विषर्जन पर पैनी नजर-

20250815_154304
मूर्ति विषर्जन स्थल पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद,व उपजिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप ,और उनके साथ मौजूद पुलिस औऱ राजस्व कर्मी,

तहसील क्षेत्र के तमाम गाव कसवों से आई मूर्तियों के साथ हजारो की तादात में श्रद्धलुओं और उनके वाहनों के ट्रैफिक कंट्रोल करने में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की चाक चौबंद विबस्ता रही।
देवी विसर्जन को लेकर उपजिलाधिकारी मड़ावरा चंद्रभूषण प्रताप,क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद, राजस्व टीम एवं इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक समेत मड़ावरा पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। ज्ञात हो कि प्रतिमा विसर्जन के लिए मड़ावरा थाने में हुई शांति समिति की बैठक में रोहणी बांध एवं लोहर चौका बांध को विसर्जन के लिये चयनित किया गया था।
देवी विसर्जन में आये भक्तो के लिए प्रसाद का आयोजन रोहणी बांध पर देवा क्लब एवं देवा युवा शक्ति द्वारा 25वां विशाल प्रसाद व् भण्डारे का आयोजन प्रतिवर्ष की भाँति किया गया।
कस्बे में अस्पताल सामने के श्री राधे क्लब द्वारा एवं डाक बंगले पर भारत युवा जागरण संघ द्वारा प्रसाद विरतण किया गया,
साथ ही कस्वे में राष्ट्रीय मानवधिकार एवं भृस्टाचार नियंत्रण टीम के सदस्यों द्वारा खीर प्रसाद बितरण किया गया और देश मे फैल रहे भरस्टाचार के पुतले का भी दहन करने का कार्यक्रम कोय गया।
प्रति वर्ष की भाँति देवा क्लब मड़ावरा द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक राकेश कुमार सोनी पूर्व प्रधान,गौरीशंकर सोनी प्रधान,सन्तोष दाऊ सोनी, कमलेश कुमार सोनी,देवा युवा शक्ति क्लब प्रबंधक दीपक सोनी,राहुल सोनी,मोनू सोनी,देव सोनी,मयंक सोनी,चंद्रसेन, मनीष नामदेव,राहुल शास्त्री सिंगर,दिनेश नारायण सोनी,जित्तू सोनी,बिट्ठल सोनी,अनिल सोनी,जयसिंह राजा,सचिन रजक,नरेन्द्र विश्वकर्मा, केशव माली,राजू,सुरेन्द्र,केतन साहू,राहुल खटीक,अंगद पटेल आलोक कुमार आदि लोगो ने मुख्य भूमिका निभाई।

जवारे विषर्जन को जाती क्षेत्र महिलायें
विषर्जन के पहले हवन करते नौ दिन व्रत रहे श्रद्धालु
भृस्टाचार का पुतला दहन करते, सदस्य
मूर्ति विसर्जन करने बांध की ओर जाते श्रद्धालु
बांध में मूर्ति विसर्जन करते श्रद्धालु

रिपोर्ट- आर के पटेल / कमलेश कस्यप
मड़ावरा / ललितपुर
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0