रुकवाहा ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था ठप, कूड़े के ढेरों से बढ़ा बीमारी का खतरा
रुकवाहा ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था ठप, कूड़े के ढेरों से बढ़ा बीमारी का खतरा

ललितपुर
विकासखंड महरौनी की ग्राम पंचायत रुकवाहा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। महीनों से गांव में सफाई नहीं हुई है, जिसके चलते गली-गली कूड़े के ढेर लगे हैं और नालियों में गंदा पानी भरा पड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी गांव में आता ही नहीं है। फोन करने पर भी वह न तो कॉल उठाता है और न ही कोई जवाब देता है। नतीजा यह है कि बरसात के मौसम में नालियों का पानी रुककर मच्छरों का अड्डा बन गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में गंदगी बढ़ने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीण घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
गांव के पहलवान यादव, जितेंद्र कुमार, विक्रम सिंह समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे मजबूरन विरोध प्रदर्शन करेंगे।
👉 यह स्थिति दिखाती है कि ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई जैसी बुनियादी सेवाओं की भी अनदेखी हो रही है। प्रशासन यदि समय रहते कदम नहीं उठाता, तो रुकवाहा गांव गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकता है।
✍️ तहसील रिपोर्टर – राजू कुशवाहा, मड़ावरा
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



