साढुमल बूथ पर भाजपा की 682 मातों से हुई विजय पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने मनाया जशन
साढुमल बूथ पर भाजपा की 682 मातों से हुई विजय पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने मनाया जशन

ललितपुर जिले की महरौनी मण्डल के गाँव साडूमल में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग शर्मा के निवार्चित होने पर कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल लगा कर मिठाई बांटी खुशी का इजहार की
आतिशबाजी चला कर जीत का जशन मनाया मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर ने कहा कि ऐ जीत सभी भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक गांव के हर व्यक्ति की जीत है सभी ग्राम वासियों ने सांसद अनुराग शर्मा को भारी मातों से विजय मनाया
एवं भा ज पा प्रत्याशी सांसद अनुराग शर्मा को साढुमल में भा ज पा प्रत्याशी सांसद अनुराग शर्मा को साढुमल से कुल वोट मिले 1672 _ कांग्रेस प्रत्याशी को मिलें वोट 990 मिले हैं साथ में रहें उपस्थित रहे मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर श्रीकांत शुक्ला ,पूर्व प्रधान राघवेन्द्र सिंह तोमर बृजलाल साहू, प्रधान बृजलाल कुशवाहा, हरिराम साहू, गौरेलाल कुशवाहा, आनन्द जैन, राजन लोधी, कोमल कुशवाहा, अंशुल जैन, सिंटू जैन, प्रभु सेन, हरि कुशवाहा, जयराम विश्वकर्मा, विक्रम सिंह, फरीद खान, रामनरेश साहू, महेंश निरंजन, सेतू सेन, राहुल श्रीवास्तव, सहित समस्त पदाधिकारी व गांव वासी मौजूद रहें।

रिपोर्ट – मजबूत सिंह राजपूत



