
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अतरारी कासिमपुर निवासी खलीकुर रहमान पुत्र अब्दुल मजीद उम्र 50 वर्ष एवं नजरे आलम उमर 48 वर्ष दोनों व्यक्ति दो पहिया मोटरसाइकिल से किसी कार्य हेतु मऊ गए हुए थे और गुरुवार सुबह 10:00 बजे वापस अपने घर आ रहे थे की बरलाई मंगलम मैरिज हाल के पास एक नीलगाय को बचाने के चक्कर में उससे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मौके पर खलीकुर रहमान की मृत्यु हो गई एवं दूसरा मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ युवक नजरे आलम को गंभीर चोट आई कुछ देर बाद स्थानिक पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और किसकी सूचना परिजनों को भी दी गई परिजन को जानकारी मिलते ही परिवार के लोग रोते हुए जिला मुख्यालय को रवाना हो गए हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम अतरारी सन्नाटा पड़ा हुआ है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



