
मऊ (मुहम्मदाबाद गोहना)
_______________
कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव के पास दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में घायल युवक की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई बताते चले की बीते बृहस्पतिवार देर रात दो बाइको के आमने-सामने टक्कर में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये थे कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव निवासी दिनेश चौहान पुत्र चंद्रभान उम्र 24 वर्ष और मनीष पुत्र अजीत निवासी बरडीहा उम्र 23 वर्ष दोनों मोटरसाइकिल सवार की सुरहुरपुर गांव के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया था शनिवार को दोनों घायलों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां बीच रास्ते में ही मनीष की मौत हो गई मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल



