सड़क मरम्मत न होने से जल निगम की ट्राली कीचड़ में फंसी, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल, जुगपुरा स्थित मां अहिल्याबाई बालिका इंटर कॉलेज के पीछे का मामला,
सड़क मरम्मत न होने से जल निगम की ट्राली कीचड़ में फंसी, ठेकेदार की लापरवाही से जनता बेहाल, जुगपुरा स्थित मां अहिल्याबाई बालिका इंटर कॉलेज के पीछे का मामला,

ललितपुर।
नगर क्षेत्र के जुगपुरा मोहल्ले में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत न कराए जाने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश ने हालात और बदतर बना दिए हैं। रविवार को मां अहिल्याबाई बालिका इंटर कॉलेज के पीछे कीचड़ भरी सड़क में जल निगम की पाइप लदी ट्राली बुरी तरह फंस गई, जिससे मोहल्ले का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान ठेकेदार ने सड़क को पूरी तरह खोद दिया था। कार्य पूर्ण होने के बाद भी न तो मिट्टी को समतल किया गया और न ही सड़क की मरम्मत की गई। अब बारिश में सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है, जिससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि सरकारी वाहनों का भी आना-जाना मुश्किल हो गया है।
ठेकेदार की लापरवाही से नाराज़ लोग
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है, बीमारों को अस्पताल तक ले जाने में दिक्कत हो रही है और रोजमर्रा की गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
निवासियों ने बताया कि कई बार नगर निगम और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गंदगी और कीचड़ के चलते लोगों को संक्रमण और बीमारियों का भी खतरा सता रहा है।
जनता की मांग
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए और सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।



