सड़कों की हालत जल्द होगी ठीक
विभागीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
ललितपुर
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा ने लोक निर्माण विभाग जाकर मुख्य अभियंता से मुलाकत की। इस दौरान शहर की बदहाल सड़कों के बारे में उन्हें अवगत कराया। शहर की सड़कों पर हो रहे गड्ढे एवं शाही रोड के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। इन्हे जल्दी ही ठीक कराने के लिए कहा, जिस पर एवं साथ ही ये भी कहा हैं की जल्दी ही गड्ढों को भरा जाएगा। शाही रोड के लिए जो जेल चौराहे से लेकर डेम तक लगभग 3.5 किलोमीटर के लिए शासन को लिखकर भेज दिया गया ।शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा। साथ ही आज मुख्य अभियंता ने आज सदर कांटे से चौराहे तक के रोड पर जो गड्डे भरने का कार्य हो रहा है उसकी गुणवत्ता को देखा। इस मौके पर मुख्य अभियंता राजेश कुमार, सहायक अभियंता जयप्रकाश खरे, युवा जिलाध्यक्ष अंकुर जैन सानू बाबा, अजय तोमर, विकास सोनी, अंकित सराफ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – रामकुमार पटेल।



