WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिस

साइबर अपराध पर लगेगा लगाम, प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मियों को मिला विशेष प्रशिक्षण साइट्रेन, एनसीआरपी और समन्वय पोर्टल के उपयोग के साथ साइबर ठगों की पहचान और पकड़ने के गुर सिखाए

साइबर अपराध पर लगेगा लगाम, प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मियों को मिला विशेष प्रशिक्षण साइट्रेन, एनसीआरपी और समन्वय पोर्टल के उपयोग के साथ साइबर ठगों की पहचान और पकड़ने के गुर सिखाए

प्रतापगढ़

शासन एवं पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश-निर्देश और बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपदीय स्तर पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेंद्र लाल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में जनपद के सभी थानों में गठित साइबर सेल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान साइट्रेन पोर्टल, एनसीआरपी पोर्टल और समन्वय पोर्टल के उपयोग, साइबर अपराधों से बचाव के आधुनिक उपाय तथा ऐसे अपराधों के अनावरण की उन्नत तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।

20250815_154304

जनपद साइबर क्राइम सेल एवं साइबर थाना के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण में बताया कि किस प्रकार फिशिंग, ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग और डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों से बचा जा सकता है। साथ ही, संदिग्ध लेन-देन की पहचान, डिजिटल साक्ष्यों के संकलन और अपराधियों की लोकेशन ट्रैकिंग जैसे तकनीकी पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को चेताया कि साइबर अपराधियों के तौर-तरीके दिन-प्रतिदिन बदल रहे हैं, ऐसे में सतर्कता और नवीनतम तकनीकों की जानकारी आवश्यक है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 111 अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित हुए, जिससे उम्मीद है कि जनपद में साइबर अपराधों पर रोकथाम की दिशा में ठोस परिणाम देखने को मिलेंगे।

रिपोर्ट – प्रेम वर्मा, जिला ब्यूरो, प्रतापगढ़
समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0