सैदपुर; पैट्रोल पम्प के गार्ड के साथ स्कार्पियो सबार आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट मामला सीसी टीवी में रिकॉर्ड,
पैट्रोल पम्प के गार्ड के साथ स्कार्पियो सबार आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट मामला सीसी टीवी में रिकॉर्ड,

सैदपुर / ललितपुर
पूरा मामला ललितपुर जिले के महरौनी थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सैदपुर का है,
जंहा पेट्रोल पंप पर बीती रात आधा दर्जन स्कॉर्पियो में सवार अज्ञात लोगों ने पेट्रोल पम्प गार्ड के साथ कि मारपीट,
पेट्रोल के गार्ड वृषभान सिंह के साथ बहुत बेरहमी से हुई मारपीट करते हुए आरोपीओ ने पेट्रोल पंप के गार्ड को लाठी डंडो और वह रखी कुर्सी से पिटाई करके धमकाते हुए मौके पर फरार हो गए ।
मारपीट में घायल गार्ड को उपचार के लिए समुदाय स्वास्थ केंद्र महरौनी ले जाया गया लेकिन वहा से उसको ललितपुर रेफर कर दिया गया । पेट्रोल पम्प के मालिक की तहरीर की आधार पर महरौनी पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मारपीट की वारदाता CCTV कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस बदमाशो की तलाश में जुट गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सैदपुर निवासी जगभान प्रताप सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है वह सैदपुर में सिंह सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प के संचालक है । 26 अप्रैल की रात को उनके पेट्रोल पंप के गार्ड वृषभान सिंह पुत्र दिलीप सिंह अपनी ड्यूटी पर था ।
रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे पेट्रोल पंप पर काले रंग के एक स्कॉर्पियो कार नंबर MP 04 ZH 6031 पेट्रोल पंप पर आकर रूकी, जिसमे से उतरकर के लड़की टॉयलेट करने चली गई। इसी दौरान कार में से अज्ञात लोग उतरे और कैम्पस में लगे कटहल के पेड़ से कटहल तोड़ने लगे । पेट्रोल पम्प के गार्ड ने कटहल तोड़ने से मना किया तो आरोपी उस पर भड़क उठे और मारपीट शुरू कर दी । वहा पर हो रही मारपीट का शोर सुनकर मौके पर एयरटेल टावर का गार्ड व अन्य लोग वहा का पहुंचे। आरोपी उन को धमकाते हुए वहा से गाड़ी में सवार गोगर फरार हो गए । मारपीट में घायल युवक पेट्रोल पंप गार्ड वृषभान सिंह बुरी तरह से घायल हो गया जिसका इलाज ललितपुर में चल रहा है । उक्त मारपीट की वारदाता CCTV कैमरे ले रिकॉर्ड है ।
पेट्रोल पम्प के मालिक के तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6-7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 147, 148, 325, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । जांच के अनुसार स्कॉर्पियो वाहन का नंबर मध्यप्रदेश के रायसेन का बताया जा रहा है । पुलिस आरोपियों की तलास में जुट गई है ।

रिपोर्ट – मजबूत सिंह राजपूत



