
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
शासन के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ब्लाक के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नवजात अधीक्षक डॉक्टर रामबदन के नेतृत्व में लगाए गए स्वास्थ्य मेले में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार यादव द्वारा 64 मरीज का परीक्षण कर उन्हें दवा दी गई इसी प्रकार ब्लॉक के करहा समेत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर सुबह 8:00 बजे से स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवा देते हुए 118 मरीज का परीक्षण कर दवाई दी गई इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव जैसे बारिश के बाद धूप का होना जो स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदेह है जिसमें ज्यादातर वायरल फीवर सर्दी जुकाम खांसी तथा टाइफाइड तथा स्वच्छता ना होने पर अनेक रोग पनप रहे हैं जिसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा और स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना होगा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि ताजा खाना हरी सब्जियां एवं स्वच्छता को लेकर मच्छरों से बचाव हेतु सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना अति आवश्यक है जिससे विभिन्न रोगों से हमें मुक्ति मिलेगी इस मौके पर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार डॉक्टर सुशील कुमार रामकुमार यादव फार्मासिस्ट हंसराज सरोज यादव रितेश कुमार राय प्रेम सागर दुबे प्रदीप कुमार समेत अस्पताल के स्टाफ नर्स एनम इस स्वास्थ्य मेले में अपना योगदान दिए।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



