WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिरीक्षणप्रदर्शनप्रसासन

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही क्षम्य नहीं : डीएम

कम प्रगति वाली नगर पंचायतो को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश

 

 

विभागों को कार्य योजना के अनुसार प्रगति करने के निर्देश

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की प्रथम अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

 

ललितपुर

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में माह अक्टूबर 2024 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल संचालन हेतु प्रथम अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभागवार उपलब्ध कराई गई प्रगति की फीडिंग कराएं तथा क्रॉस वेरिफिकेशन भी कराएं, यूनिसेफ व सभी एमओआईसी क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते रहे। अभियान के प्रथम सप्ताह में जिन नगर पंचायतों में 25% से कम प्रगति रही हो, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करें। विद्यालयों में अलग-अलग तिथियां में रैलियां का आयोजन न कराकर एक ही तिथि में रेलियों का आयोजन कराया जाए। अगली साप्ताहिक बैठक में सभी विभाग अपनी प्रगति पूर्ण कर लें।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी विभाग अपनी गतिविधियों से सम्बन्धित माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें जिससे जनपद का फीडबैक एवं रैंकिंग राज्य स्तर पर उच्च स्थान पर रहे एवं पिछली कमियों को दूर करते हुए इस अभियान में सभी गतिविधियां माइक्रोप्लान के अनुसार गुणवत्ता शत्-प्रतिशत पूर्ण करायें। अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

बैठक की शुरुआत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद ने अभियान की संक्षिप्त रुप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया की संचारी से सम्बन्धित विभागों ने प्रथम सप्ताह में अपनी कार्ययोजनानुसार कार्य किया है। सभी विभागों द्वारा कार्ययोजना के अनुसार 25 % उपलब्ध कर ली गई है।

20250815_154304

पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना द्वारा संबंधित विभागों द्वारा किए गये कार्यों की विभागवार प्रथम सप्ताह की उपलब्धि रिपोेेर्ट प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों के माध्यम से जनपद वासियों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सम्बन्धित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाया जा रहा है। उन्होनें सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा।

जिला मलेरिया अधिकारी ने गत वर्षों में संचारी रोगों की स्थिति एवं हाई रिस्क ग्रामों की सूची सभी सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया कि इन गाॅव में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, गढ्ढों को मिट्टी का भराव, झाड़ियों की कटाई, रूके हुए पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, लार्वानाशक दवा का छिड़काव किया जा था है। सभी ब्लाॅकों पर 15-15 लीटर लार्वीसाइड दवा उपलब्ध करा दी गयी है तथा तीनों नगर पंचायतों एवं नगर पालिका को भी लार्वीसाइड दवा टैमीफाॅस प्राप्त करायी है, जिसका जिला पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों के द्वारा गाॅव में छिड़काव किया जा रहा है,जिससे संचारी रोगों से होने वाली बीमारियों से बचाव किया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, एस0एम0ओ0/डब्लू0एच0ओ0/डी0एम0सी0 यूनीसेफ जनपद के समस्त चिकित्सा अधीक्षक, सहायक मलेरिया अधिकारी, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0