संदिग्ध परिस्थि में मिला पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि का शव,
संदिग्ध परिस्थि में मिला पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि का शव,

बार (ललितपुर)
ललितपुर जिले के थाना बार अंतर्गत बमोरी सहाना के पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश मृतक के पुत्र ने लगाया हत्या का आरोप गले में तौलिया एवं सर में चोट के निशान पाए गए वर्तमान में मृतक की पत्नी कविता राजपूत वर्तमान में प्रधान है।
मामला बार थाना क्षेत्र के पारोंन लड़वारी के पास का बताया जा रहा है,
जंहा पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान कविता लोधी के पति शंकर सिंह उर्फ महादेव पुत्र देशपत लोधी निवासी बमोरी सैहना थाना बार को अच्छेत अवस्था में थाना बार पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया
और परिजनों को सूचना दी सूचना मिलने पर मर्त की पत्नी व पुत्र भी अस्पताल पहुँच गए,
डॉक्टरों ने शंकर उर्फ महादेव को प्रथम उपचार के दौरान मृत घोषित किया,
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया दिया।
पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्प्ष्ट हो पायेगा,
फिलहाल संदिग्ध स्थिति में हुई मौत से परिजनों में कोहराम मच हुवा है,

रिपोर्ट- आर के पटेल ललितपुर #samachartak #LaharLive24news



