संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 71 प्रार्थना पत्र, 4 का मौके पर निस्तारण – तीन मामलों में भेजी गई टीम
संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे 71 प्रार्थना पत्र, 4 का मौके पर निस्तारण – तीन मामलों में भेजी गई टीम

मऊ।
मोहम्मदाबाद गोहना तहसील परिसर में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याएँ सुनी गईं और अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक किया जाए।
कार्यक्रम में कुल 71 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया और 3 मामलों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को टीम बनाकर भेजा गया। इनमें से राजस्व विभाग से 46, पुलिस विभाग से 16 और अन्य विभागों से शेष प्रार्थना पत्र दर्ज हुए।
समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में—
महेश निवासी सोनी सानेम द्वारा गांव में अवैध अतिक्रमण व कब्जे की शिकायत,
जतन साहनी निवासी सरया द्वारा चौकीदारी के पद पर वेतन न मिलने की शिकायत,
मुकुंद चंद निवासी नागदापुर द्वारा अवैध कब्जा हटवाने की मांग,
सौरभ निवासी चिरैयाकोट द्वारा अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग – प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने इन सभी मामलों पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही कर पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी, नायक तहसीलदार गौरव शाह, पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे, अधीक्षक डॉ. रामबदन, खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश तिवारी, एसडीओ विद्युत नीरज कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वलीदपुर अर्जुन कुमार, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद आर्य, खंड विकास अधिकारी कलाधर पांडे, राजस्व निरीक्षक प्रकाश सिंह, संजीव पांडे, अमित कुमार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अजीत पटेल
जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर



