
महराजगंज
जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौतनवा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
समाधान दिवस में कुल 193 जन शिकायतें प्राप्त हुई ।जिलाधिकारी द्वारा 23 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के लिए संबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिया की सम्यक कार्रवाई करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशत करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों / आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें की वादियो को बार-बार दौड़ना न पड़े।
जिलाधिकारी ने बताया कि 70% अवैध कब्जे के या बैनामासूदा भूमि पर कब्जे न मिलने से संबंधित मामले आए हैं, जिस पर उन्होंने बताया कि जनसामान्य को तकनीकी समस्या के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है जिसके कारण उन्हें शिकायत करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा वादीयो को आस्वस्थ किया गया कि जल्द ही इसका निस्तारण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्युत विभाग की शिकायतें एवं 70 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्ति हैं जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना था उनका कार्ड तत्काल बनाने हेतु निर्देशित किया गया तथा एक महिला की पेंशन से संबंधित शिकायत थी जिसे अगले दो दिन में निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आस्वस्थ करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी एस डी एम नौतनवा परियोजना निदेशक राम दरस चौधरी, पशुधन अधिकारी डी0 पी0 आर0 ओ0, सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल (महराजगंज)



