WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासन

संपूर्ण समाधान दिवस पर 65 मामले आए जिसमें चार का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस पर 65 मामले आए जिसमें चार का हुआ निस्तारण

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने लोगों की समस्या सुनते हुए मामले का निस्तारण सत्यता तथा गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए जबकि 65 प्रार्थना पत्रों में से चार मामले का निस्तारण मौके पर किया गया एवं चार मामलों की जांच हेतु तत्काल मौके पर टीम भेजी गई इस मौके पर तहसील के ग्राम पंचायत भूस बा निवासी कौशल्या देवी पूनम देवी रेखा उर्मिला प्यारी प्रमिला समेत सैकड़ो महिलाओं ने तहसील दिवस पर पहुंचकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चयन में गलत एवं धनौली पूर्वक किए गए चयन को निरस्त करने के बाबत महिलाओं ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को प्रार्थना पत्र देकर इस जांच की आख्या मांगी है इस मौके पर सुनीता निवासी सार्सेना अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में राजेंद्र निवासी कर हा ट्यूबवेल के पानी के संबंध में हाजी निसार निवासी खैराबाद पोखरी प्रभावित कब्जा करने के संबंध में भरत निवासी खादगलिया इंडियामार्ट का हैंड पंप को मरम्मत करने के संबंध में सूबेदार निवासी खुशामदपुर बिजली के बिल को सही करने के संबंध में त्रिभुवन निवासी बरूईपुर अवैध कब्जा करने के संबंध में एजाजुद्दीन निवासी महरुपुर पोखरी पर अवैध कब्जा करने के संबंध में आदि लोगों ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एडीएम ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी तहसीलदार आलोक रंजन सिंह नायक तहसीलदार गौरव शाह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देवेश कुमार मिश्रा अर्जुन कुमार श्वेता मौर्य अवर अभियंता विद्युत अरविंद कुशवाहा कोतवाल रविंद्र नाथ राय समेत तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0