संपूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिला अधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्या
संपूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिला अधिकारी ने फरियादियों की सुनी समस्या

मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनते हुए मामलों का निस्तारण गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए समाधान दिवस के अवसर पर 76 प्रार्थना पत्रों में से 6 मामले का निस्तारण मौके पर किया जा सका जबकि ज्यादातर प्रार्थना पत्र राजस्व पुलिस राशन कार्ड वृद्धा पेंशन आदि संबंधित से पड़े समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह ने प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से समीक्षा बैठक के दौरान सत्य निर्देश दिया कि जो भी मामले आपके समक्ष हो उसमें दूरभाष पर पीड़ित से जानकारी प्राप्त कर वह संतुष्ट है कि नहीं यह जानकारी अवश्य ले ले जबकि अन्य अधिकारियों द्वारा सही जवाब न देने पर उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए सुधारने का मौका दिया इस मौके पर राम दरस निवासी पलीगढ़ के हिस्से में से बटवारा हटवाने के संबंध में राम हर्ष चौहान निवासी भाटपारा समेत गांव के चार लोगों ने गांव में खुली हुई नाली पटिया को ढकवाने के संबंध में रामकिशन चौहान निवासी अमरहाट चकबंदी प्रक्रिया के बाद प्रकाशन करने के संबंध में अशोक कुमार निवासी जमालपुर रजिस्ट्री की भूमि पर जबरदस्ती अतिक्रमण करने के संबंध में आदि लोगों ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर सत्यता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी तहसीलदार आलोक रंजन सिंह नायक तहसीलदार गौरव शाह अधिशासी अभियंता नगर पंचायत वलीदपुर अर्जुन कुमार एसडीओ विद्युत नीरज कुमार खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्य वन दरोगा विनोद आर्य समेत तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित है।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



