WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरधर्मपुलिसप्रदर्शनप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल मेला समारोह का भभ्य आयोजन,

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल मेला समारोह का भभ्य आयोजन,

उरुवा / प्रयागराज

विकास खण्ड उरूवा, तहसील मेजा जनपद प्रयागराज में अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त ज्ञानदीप इण्टरनेशनल स्कूल, मवैया रोड, रामनगर में शनिवार को सांस्कृतिक समारोह का धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मेले मे अभिभावक एवं अतिथियो की भीड रही । इस आयोजन मे मुख्य अतिथि आलोक तिवारी (अधिवक्ता हाई कोर्ट) रहे। स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यपर्ण एवं पुजन कर एवं आलोक तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस बाल मेला एवं सास्कृतिक प्रोग्राम का सुभारम्भ किया।
पत्नक श्रीवास्तव ने बडे ही सुन्दर गीत से आये हुए अतिथि का स्वागत किया। आयुष्मान तिवारी
आन्या तिवारी आदर्श वर्मा ‘एवं जान्हवी ने राम सीता लक्षमण एवं हनुमान के रुप मे सभी दर्शको
का मन मोह लिया। काजल एवं जिया का वो गणेश की मम्मी पर बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया

20250815_154304

जिसे अभिभावकों ने भी काफी सराहा। कौवाली उडता सुरज पर बच्चो ने जोरदार अभिनय किया
जो काफी काविले तारीफ रहा। स्कूल की अध्यापिका कामीनी का सुन्दर गीत एवं श्रीमती नीलम का
स्पीच काफी सराहा गया। इस मे तान्या पलक नेहा शिवागी श्रेया अमृता शिवाशी आदि बच्चो द्वारा
बहुत सुन्दर डांस प्रस्तुत किया गया। बाल मेले में बच्चों ने तरह तरह के ब्यजन बनाये। अभिवावको ने बच्चो के साथ समोसा आलूदम, कटलेट, चाट फुल्की चाउमीन फाई राइस ब्रेड पकौडा दही बडा बर्गर आदि का मनोरंजन के साथ जायके दार स्वाद का आनन्द लिया।
स्कूल के संथापक अशोक कुमार ने आये हुए मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके एवं सप्रेम भेद
देकर स्वागत किया। मेले मे आये अन्य समस्त अतिथियों को स्कूल के प्रबन्धक डा नीरज ने अगवस्त्र एवं स्मृति चिहन के साथ स्वागत किया। इस प्रोग्राम का संचालन प्राजल पान्डेय एवं आकृति शुक्ला ने किया। स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती दुर्गा देवी ने कहा कि ज्ञानदीप इण्टरनेशनल स्कूल में शिक्षा संस्कृति एवं स्वास्थ्य सभी का ध्यान दिया जाता है अतः यह आवश्यक है कि बच्चों का सांस्कृतिक, मानसिक तथा पाक कौशल सभी का समुचित विकास होने के लिए समय समय पर ऐसा होता रहेगा। प्रधाचाचार्य शेषनाथ तिवारी ने आये हुए सभी अभिभावको का धन्यवाद किया ।

रिपोर्ट- विजय कुमार गुप्ता
जिला संवादाता, प्रयागराज
#SamacharTak

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0