
- जनपद मऊ, मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय ब्लॉक के ग्राम देवकली देवलस में शनिवार की संध्या संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव मद्धेशिया वैश्य समाज के लोगों द्वारा बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रानू सिंह ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके विचारों को आत्मसात करने की अपील की। विशेष अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमंत कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा गणिनाथ का जीवन समाज को सत्य, सेवा और समरसता की ओर प्रेरित करता है।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, लाल जी वर्मा, अनूप कुमार गुप्ता, गिरीश चंद्र गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, कुबेर गुप्ता, राधेकांत, को. श्री प्रकाश, रामदास, वेद प्रकाश गुप्ता सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
✍️ रिपोर्ट – अजीत पटेल
📍 जिला ब्यूरो, जनपद मऊ
📰 समाचार तक – बेबाक खबर, बड़ा असर
 
				
 
					 
							
													 
					


