
सौजना (ललितपुर)
_______________
विकासखंड महरौनी अंतर्गत ग्राम सौजना निवासी जितेंद्र कुमार तनय रमेश नामदेव ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम में स्थित प्राईवेट विद्यालयों में मनमानी तरीके से महंगी किताबें है बेची जा रही हैं जब इस संबध में जानकारी ली तो विद्यालय में तैनात अध्यापक द्वारा अभद्रता पर उतारू हो जाते है और बच्चों को विद्यालय से निकलने की धमकी देते हैं विद्यालय में हर वर्ष महंगी किताबें का पैटर्न बदला जाता है और महंगी किताब में बच्चों को लेने के लिए बाधित किया जाता है अगर कोई बच्चा किताबें नहीं ले रहा है तो उसे बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है जिससे बच्चों को मजबूरन महंगी किताबें लेनी पड़ती है इन महंगी किताबें के कारण गरीब बच्चे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर अपने घर का कामकाज देखने लगे हैं जिससे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बच्चों की महंगी किताबें से निजात दिलाने व ग्राम के विद्यालय के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाने की मांग की इसी क्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी महरौनी ने ग्राम सौजना के चल रहे दो प्राईवेट विधालयों मां गंगा देवी शिक्षा निकेतन विधालय व स्वामी विवेकानंद उ0मा0 विधालय को नोटिस जारी किए गए वाकी सौजना क्षेत्र के कुछ प्राईवेट विधालय शेष रह गये उन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है कि किसी न किसी जिम्मेदार अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है अतः क्षेत्र के ग्रामीणों ने ऐसे विद्यालयों की जिलाधिकारी जी से मान्यता निरस्त करने की मांग की गई।
रिपोर्ट–सौरभ वैध (सौजना)




