WEBSTORY
अपराधपुलिसप्रसासन

सौजना पुलिस ने अपहरण के आरोपियों को अपनी मर्जी से किया रिहा 

पीड़ित ने दिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र,मुकद्दमा दर्ज

सौजना(ललितपुर)

_______________

थाना सौजना अन्तर्गत सौजना कस्बा के मजरा जमुनझिर निवासी सौरभ वैध तनय हरिशंकर वैध ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया कि पन्द्रह जुलाई की दोपहर मेरी पत्नी किसी अनजान के साथ भाग गई जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में पूरन तनय टूडे निवासी चौम‌ऊ थाना मड़ावरा, हरचरण तनय नामालूम निवासी बम्हौरी थाना नाराहट, पप्पू तनय कलू निवासी डोगरा थाना मड़ावरा द्वारा तीन लाख लेकर शादी कराई थी ऐसे ही क‌ई जगह रुपये लेकर शादी कराते हैं। की शिकायत नामजद की जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक ने अठारह जुलाई दो हजार चौबीस में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 87 में अपहरण का केस दर्ज किया जिसमें जांच करता शिवमंगल सिंह द्वारा मेरी प्राईवेट गाड़ी से मेरे खर्च से बारी-बारी से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया दो दिन बैठालने के बाद छोड़ दिया इस तरह छोड़े गए आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई अभी तक मेरी पत्नी व जेवर, नगदी आदि का कोई पता नहीं चला न ही इस सम्बन्ध में आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं की गई और छोड़ दिया गया जिससे यह मालूम होता है कि पुलिस ने मामले में रुपयों का लेन-देन कर आरोपियों को छोड़ दिया गया जिससे पीड़ित शिकायत कर्ता ने छोड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

20250815_154304

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप (मड़ावरा)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0