WEBSTORY
ताज़ा ख़बरउत्तर प्रदेशनिर्माणप्रसासन

सावधान जरा संभल के अब तो शहर की सडक़ों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलटने लगे

पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी ठेकेदार पर नहीं है प्रशासन की नकेल

ललितपुर

शहर की सडक़ों में हो रहे बड़े-बड़े गड्ढ़ों की रहमत से चलती ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस दौरान और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। इस कारण वहाँ से निकलने बाले राहगीरों को भी निकलना मुश्किल रहा। गनीमत रही कि ट्रॉली पर कोई किसान बैठा नही था अन्यथा कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। बता दे कि कस्बा जाखलौन निवासी अखिलेश साहू अपने वाहन ट्रेक्टर-ट्रॉली में गेंहू की बोरी लादकर ललितपुर नवीन गल्ला मंडी में बेंचने के लिए आ रहा था। कि शहर के जेल चौराहे पर पहुँचा ही था कि पाइपलाइन के लिए खोदी गई सडक़ लंबे समय से बनाई नहीं गई जिस कारण बड़े-बड़े गड्डे हो गए और उन्ही गड्ढों में ट्रॉली का टायर धंसने से ट्रॉली पलट गई। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति ट्रॉली पर बैठा नही था बड़ा हादसा टल गया। किसान ने बताया कि उसके आने से पहले उक्त जगह पर एक बड़ा हादसा बच गया क्योंकि इसके पहले से एक ओर ट्रेक्टर ट्रॉली आ रहा था और उसके बगल से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग निकल रहे थे ट्रेकर पलटने से बच गया अगर पलटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

20250815_154304

 

बड़े-बड़े गड्डों से हो रहे बड़े हादसे

शहर की खस्ताहाल सडक़ों की हालत किसी से छिपी नहीं है। शहर की सडक़ें तो ऐसी हो गई है कि गहरे-गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों का निकलना तक दूभर हो गया है। इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस पूरे मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में गड्ढे हैं, जिनसे निकलना जान को जोखिम में डालने के बराबर है। वहीं गुरुवार को इसी खस्ताहाल मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

फोटो –जेल चौराहे के पास पलटी ट्राली।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0