सब्जी मंडी सड़क पर वर्षात के पानी के जमाव के कारण आवागमन में हो रही परेशानी,
सब्जी मंडी सड़क पर वर्षात के पानी के जमाव के कारण आवागमन में हो रही परेशानी,

जनपद मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र आजमगढ़ मार्ग स्थित सब्जी मंडी के निकट गुरुवार को हुई बारिश के चलते जहां इस मार्ग पर जल जमाव की स्थिति बनी रही सड़क के दोनों तरफ पूरी तरह से बारिश का पानी जम रहा जिसके चलते लोगों को इस बारिश के पानी से होकर आना जाना पड़ा बताते चले कि आए दिन जब भी बारिश होती है तो पानी की निकासी न होने के कारण सड़कों के किनारे एवं सड़क पर जल जमाव की स्थिति बन जाती है आसपास के लोगों ने इस समस्या से निजात पाने हेतु नगर पंचायत के लोगों से भी इसके बारे में बताया है लेकिन इसका अभी तक निदान नहीं हो सका है अभी तो बरसात की शुरुआत है अगर कई दिनों तक लगातार बारिश हुई तो इस मुख्य मार्ग पर चलना दुबर हो जाएगा लोगों ने जल्द ही पानी की निकासी के लिए मांग किया है कि जल्द से जल्द चौड़ी नाली का निर्माण कराया जाए जिससे पानी की निकासी सही तरीके हो सके।
<span;>रिपोर्ट- अजीत पटेल
<span;>जिला ब्यूरो- जनपद मऊ



