
ललितपुर (उत्तर प्रदेश)
प्रधानमंत्री की अतिमहत्वाकांक्षी योजना ‘‘जल जीवन मिशन (हर घर जल)’’ के अंतर्गत आज जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने सचल जल समाधान वैन‘‘ (जल एम्बुलेंस) को कलैक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘जल जीवन मिशन (हर घर जल)’’ योजना का क्रियान्वयन जनपद ललितपुर में व्यापक रुप से किया जा रहा है। योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन किये जाने हेतु अधिशासी निदेशक द्वारा प्रत्येक कार्यदायी संस्थाओं को सी0एस0आर0 ;ब्वतचवतंजम ैवबपंस त्मेचवदेपइपसपजल द्ध फण्ड के अन्तर्गत ‘‘सचल जल समाधान वैन’’(वाटर एम्बुलेंस) उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जनपद ललितपुर में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं दारा इंजीनियरिंग, सुधाकरा इन्फ्राटेक एवं जे0एम0सी0 द्वारा द्वारा कुल 3 नग ‘‘सचल जल समाधान वैन’’(वाटर एम्बुलेंस) उपलब्ध करायी गई हैं, जिन्हें आज यहां से रवाना किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उक्त ‘‘सचल जल समाधान वैन’’ के माध्यम से लीकेज रिपेयर एवं तत्काल हाऊस कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। उक्त एम्बुलेंस में 3-4 व्यक्तियों की बैठने कि व्यवस्था रहेगी एवं ड्रीलिंग मशीन, कटर 3.5 के0वी0, छोटा डी0जी0 सेट, ज्वांटिंग मशीन एवं हाऊस कनेक्शन करने के एम0डी0पी0ई0 पाइप, जे0आई0 पाइप फिटिंग एवं अन्य आवश्यक उपकरण रखने कि व्यवस्था रहेगी। ‘‘सचल जल समाधान वैन’’ के द्वारा योजनाओं में सम्मिलित ग्रामों में अकास्मिक पाइप लाइन में लीकेज अथवा घरेलु कनेक्शन में खराबी होने पर तत्काल समाधान किया जा सकता है, जिससे ग्रामवासियों को जलापूर्ति में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो एवं योजनाओं से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निरन्तर होती रहे।
मौके पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम अवनीश सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, कार्यदायी संस्था दारा इंजीनियरिंग, सुधाकरा इन्फ्राटेक एवं जे0एम0सी0 के प्रतिनिधि व अन्य सम्बंधित स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट- आर के पटेल
संपादक, समाचार तक
samachartak.co.in



