सडक़ निर्माण के नाम पर लाखों खर्च, धरातल पर सब शून्य
सडक़ निर्माण के नाम पर लाखों खर्च, धरातल पर सब शून्य

बालाबेहट (ललितपुर)
ग्राम पंचायत बालाबेहट में ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रुपए रास्ता बनवाने में खर्च किए गए लेकिन इसके बाद भी आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है गांव के कई मोहल्ले ऐसे हैं जिनमें जल भराव हो रहा है और रास्ते में कीचड़ भरा है इस रास्ते से निकलना बहुत ही मुश्किल भरा हो रहा है गांव के हटवारा मोहल्ला से अस्थाई मोहल्ला तरफ जाने वाली सडक़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त है इसमें कीचड़ भरा हुआ है और ग्राम प्रधान द्वारा इस रास्ते की मरम्मत नहीं की गई जबकि यहां से सैकड़ो लोगों का इसी रास्ते से दिनभर आता गण रहता है वहीं डॉक्टर बंगाली की अस्पताल के सामने कीचड़ भरा पड़ा है जिसमें गंदगी फैल रही है और अस्पताल होने के बाद भी सफाई नहीं हुई डॉक्टर साहब को इस बात से कोई मतलब नहीं है कीचड़ में मरीज बैठते हैं और उन्हें इंजेक्शन लगाकर और बोतल लगाकर इसी स्थान पर उनका इलाज किया जाता है जबकि गंदगी इतनी है कि वहां बैठना मुश्किल होता है सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रुपया खर्च किए गए लेकिन गांव के अधिकांश मोहल्ले में गंदगी देखने को मिल जाएगी ग्रामीणों ने गांव के रास्तों की मरम्मत कराए जाने, सफाई कराए जाने ,की मांग करते हुए जिम्मेवारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



