ललितपुर
सडक़ सुरक्षा पखबाड़ा के तहत हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाईल फोन, गलत दिशा में वाहन ना चलाने को लेकर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शासन की अपेक्षानुसार 2 से 16 अक्टूबर तक सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के संयुक्त आदेश पर यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने आज विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत दो वाहन चालकों को हेलमेट अवश्य पहनने और वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी गयी। वहीं चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग हर हालत में करने और गलत दिशा में वाहन ना चलाने का आह्वान किया गया। मौके पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन आवश्यक रूप से करने की अपील की गयी। इस दौरान यातायात मुख्य आरक्षी व आरक्षी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



