WEBSTORY
BREAKINGअपराधआयोजनउत्तर प्रदेशखेलताज़ा ख़बरदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशिक्षास्वास्थ

सी बी रमन एजुकेसन एकेड्मी के छात्रों ने सिक्षकों को रंग लगाकर दी होली की सुभकामनाएँ, विद्यालय स्टाफ़ के साथ एक दूसरे पर उड़ाये होली के रंग,

सी बी रमन एजुकेसन एकेड्मी के छात्रों ने सिक्षकों को रंग लगाकर दी होली की सुभकामनाएँ, विद्यालय स्टाफ़ के साथ एक दूसरे पर उड़ाये होली के रंग,

मड़ावरा / ललितपुर

मडावरा तहसील मुख्यालय स्थित सी वी रमन एजुकेशन एकेडेमी के छात्रों ने होली के एक दिन पूर्व सिक्षकों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगा कर दी रंगो के त्यौहार होली की सुभकामनाएँ,

वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ इस होली मिलन कार्यक्रम को उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम को मनाया। विद्यालय प्रबन्धक सुमित विश्वास एवं पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया कि होली प्रेम और सौहार्द तथा आपसी भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने सभी बच्चों को होली का त्योहार सावधानी पूर्वक मनाने की सलाह दी।

20250815_154304

प्रधानाचार्य महेंद्र साहू ने कहा की प्राकृतिक रंगों से ही होली खेलें एवं त्यौहार के अतिरिक्त परीक्षा की तैयारी पर भी ध्यान दें । छुट्टी के बाद घर जाने वाले छात्र छात्राएं अबीर व गुलाल से सराबोर दिखाई दिए। विद्यालय परिवार के सभी छात्र छात्राओं के अतिरिक्त अध्यापको में पूजा जोशी, वेदिका, अंकिता जैन ,  वैष्णवी, काजल, नेहा, भावना श्रीवास्तव, आरती तोमर, अखिलेश तोमर, अंजलि निरंजन,  अभिषेक साहू, आशय जैन, सोनू पाल, अभिषेक साहू  श्री सोनी व् स्टाफ साहब यादव , अमित, हरपाल, बद्री, आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट- आर के पटेल

मड़ावरा / ललितपुर

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0