WEBSTORY
आयोजनशिक्षासामाजिक

सी एल पी एकेडमी में मनाया गया वार्षिकोत्सव

मुख्यअतिथि अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मुस्कान किन्नर रहे

प्रतापगढ़

____________________

प्रतापगढ़ के मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र ढ़ेमा ग्राम सभा के (पीपरपुर) के सी एल पी एकेडमी में आज रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुस्कान किन्नर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती प्रतिमा पर पुष्षार्जित व मां सरस्वती गीत को छोटे छोटे बच्चों ने पढ़ कर किया। वहीं स्कूल के छात्र छात्राओं ने गीत, लोकगीत, नाटक, एकांकी, डांस, जैसे बेटी हिन्दुस्तान की एक नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का दिल जीत लिया। संचालन रजीव पाल ने किया।आये हुए अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक संगीता पटेल व रजीव पाल ने किया। मुख्य अतिथि राज कुमार पाल ने कहा कि स्कूल के कैम्पस में पहुंचने के बाद पुरानी यादें ताजा हो जाती है। कभी हम भी आप सभी बच्चों की तरह ऐसे स्कूल में पढ़ा हूं। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को हम खुश देखना चाहतीं हूं। ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं।

20250815_154304

हमसे जो भी हो सकेगा हम हर जगह पहुंच कर बच्चों के हौसला अफजाई के लिए मदद करती रहूंगी।

स्कूल में पढ़ने वाले 125 बच्चों को स्कूली बैग व कुछ राशि देकर पुरस्कृत किया।

एक किन्नर समाज से निकल कर लोगो के सुख दुख में शामिल अपना अहम सहयोग दे रही है मुस्कान।

इस मौके पर बीरेंद्र पाल, ,गगन फौजी, सबीहुद्दीन, धर्मेन्द्र कुमार, प्रभाकर राय, अम्बुज शर्मा,मो फैज, ममता, अवधेश पटेल, मोहित,माधुरी, प्रदीप पाल, प्रमोद पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–प्रेम वर्मा (प्रतापगढ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0