WEBSTORY
BREAKINGआयोजनउत्तर प्रदेशनिरीक्षणप्रदर्शनराजनीतिसरकार

सीएम योगी ने महराजगंज में 940 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण – शिलान्यास

विकास को लगेंगे पंख मिलेगा रोजगार महराजगंज – योगी आदित्यनाथ

चौक

महराजगंज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है ।इसके लिए सरकारी कार्य कर रही हैं इस सपने को साकार करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ।नगर पंचायतें और ग्राम पंचायत सरकार की सशक्त इकाई बने विकास की गति को आगे बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को नगर पंचायत चौक परिसर में कुल 940 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि धनतेरस और दीपावली से ठीक पहले जनपद को 940 करोड रुपए का उपहार मिला है । इसमें चौक के लिए सोने में सुहागा हो गया है । विकास और विरासत का निरंतर समन्वय मिले । इसके लिए रेहड़ा ,चौक, सोनाडी मंदिर समेत पौराणिक और ऐतिहासिक धर्मस्थलों के विकास का कार्य किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है। हाईवे, स्कूल, मेडिकल कॉलेज, आइटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, बेसिक, पीएम श्री विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, रेलवे स्टेशन बनाने तो उद्योग धंधे स्थापित करने के कार्यक्रम चल रहे हैं लेकिन इनमें क्या सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी है , इसमें नगर निकाय और अन्य संस्थाओं की क्या भूमिका हो सकती है इस पर विचार करनी चाहिए।

20250815_154304

उन्होंने कहा कि 940 करोड़ की परियोजनाओं में स्टेडियम, क्रिकेट मैदान, फुटबॉल आदि खेल की सहित कई योजनाएं हैं पीएम स्वनिधी योजना के अंतर्गत 556 पटरी व्यापारियों को बैंक से कम ब्याज पर ऋण देकर इस योजना का लाभ दिया गया है चौक में 3704 लोगों को आवास मिला। चार आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण हो रहा है।

राशन को लेकर सीएम ने कहा कि पहले सरकारी कोटेदार राशन के अलावा अन्य सामान नहीं बेच सकते थे ,लेकिन अब वह तेल, साबुन, काफी ,किताब सहित रोजमर्रा की जरूरत के सामान बेच सकते है। जिस ग्राम पंचायत की आय कम है वह अपने आय के स्रोत बढ़ाएं सीसीटीवी कैमरा, स्टील लाइट, जल सुविधाओं को व्यवस्थित रूप से करें तो अवश्य पंचायत आत्मनिर्भर होगी।

इस अवसर पर महराजगंज के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जय मंगल कनौजिया, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ,पनियारा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ,भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ,चौक नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी, जिला अधिकारी अनुनय झा ,पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ,मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0