WEBSTORY
BREAKINGcrimeआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीकृषिताज़ा ख़बरनिरीक्षणपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़

सीमा पर 70 बोरी यूरिया जब्त, कालाबाजारी की बड़ी साजिश नाकाम आवश्यक वस्तु अधिनियम में एफआईआर की तैयारी, डीएम से मांगी अनुमति

सीमा पर 70 बोरी यूरिया जब्त, कालाबाजारी की बड़ी साजिश नाकाम आवश्यक वस्तु अधिनियम में एफआईआर की तैयारी, डीएम से मांगी अनुमति

ललितपुर

जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बालावेहट पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर चेकिंग के दौरान एक टाटा इंट्रा पिकअप (यूपी 94 एटी 3556) से आईपीएल यूरिया की 70 बोरियां जब्त कीं।

थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि देर रात करीब 10:30 बजे वाहन को पकड़ा गया। अगले दिन मौके पर पहुँची कृषि विभाग की टीम ने जांच की तो माल के संबंध में न तो बिल मिला और न ही पीओएस रसीद। विभागीय सूत्रों के अनुसार यूरिया को बिना अभिलेख मध्यप्रदेश ले जाने की आशंका है।

20250815_154304

संयुक्त जांच रिपोर्ट में पाया गया कि यह कार्यवाही उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और उर्वरक (परिसंचलन) आदेश 1973 का उल्लंघन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय अपराध है। बरामद माल और वाहन थाना बालावेहट पुलिस की सुपुर्दगी में रखा गया है।

जांच में वाहन मालिक पियूष जैन निवासी मोहल्ला कुरयाना, वार्ड-2, पाली और चालक बहादुर खंगार निवासी हजारिया, पाली बताए गए हैं। प्रशासन ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट – आर.के. पटेल, राजेश कुशवाहा, ललितपुर
समाचार तक

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0