सफाई कर्मचारियों से की दबंद ने अभद्रता, थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर की कार्यवाही की मांग,,
सफाई कर्मचारियों से की अभद्रता थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन,

जाखलौन / ललितपुर
ललितपुर जिले के थाना जाखलौन अंतर्गत न्याय पंचायत जीरोन की टोली नंबर एक और टोली नंबर दो दोनों टोलियों की ड्यूटी डीसी मैडम तबस्सुम जी के आदेश से जीरोन ग्राम में सफाई कार्य हेतु लगाई गई थी। दोनों टोलियों के सफाई कर्मचारी ग्राम में सफाई कार्य कर रहे थे कि इसी बीच कलू नामक युवक दोनों टोलियों के कर्मचारियों को बेवजह गाली गलौज करने लगा और जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया। साथ में सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिसको लेकर कर्मचारियों ने तत्काल संबंधित थाना में उक्त युवक के खिलाफ तत्काल कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन सौंपा।
नामजद आरोपी के खिलाफ़ ज्ञापन मिलने के बाद जाखलोंन थाना प्रभारी ने तत्काल उचित कार्यबाही करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर
कन्हैया लाल रजक (जिला अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ) अरुण कुमार देवेंद्र कुमार कुंवर लाल बंसीलाल जगरोपन रानी रजक (अभिषेक महेंद्र कुमार) आदि कर्मचारियों के हस्ताक्षर अंकित है।
रिपोर्ट – रामकुमार कुशवाहा
तहसील संबाददाता, मड़ावरा



