शान्ति एवं लोक कल्याण के लिए निकाली गई धम्मयात्रा का उपासको द्वारा किया गया भव्य स्वागत,
शान्ति एवं लोक कल्याण के लिए निकाली गई धम्मयात्रा का उपासको द्वारा किया गया भव्य स्वागत,

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहन विश्व शान्ति एवं लोक कल्याण हेतु 29 नवम्बर को सारनाथ से प्रारम्भ होकर 17 दिसम्बर 2023 को लुंबिनी तक जाने वाली धम्मयात्रा सोमवार संध्या लगभग 5 बजे पूर्वी रेलवे फाटक अंबेडकर स्थल पर पहुंची। जहां पर यात्रा के मुख्य अतिथि भंते चंदिमा जी संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन कर यात्रा को आगे बढ़ाया । इसके बाद यह यात्रा अंबेडकर स्थल से शहीद चौक ,कोतवाली गेट, होते हुए बाईपास से, विजय स्तंभ चौक पहुंचा । फिर वहां से यह यात्रा बुद्ध विहार के प्रांगण में पहुंची जहां पर तथागत गौतम बुद्ध के बताए हुए मार्गो एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया।
यात्रा में मुख्य अतिथि पूज्य भंते चंदिमा जी के साथ-साथ चल रहे अनेक भंते जी का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया । श्रद्धालुओं ने उनके हर पग पग पर फूल वर्षा कर उनकी यात्रा को सफल बनाने में साथ-साथ पैदल चल रहे थे । यात्रा में बुद्ध विहार के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे सहित कई उपासक भी सम्मिलित हुए। बुद्ध विहार के प्रबंधक अनन्तशील कौशांबी, अध्यक्ष पीआर गौतम ,उपप्रबंधक आनन्द स्वरूप एवं महामंत्री एम करुणानिधि, प्रोफेसर राकेश कुमार, राहुल कुमार, अजय आर्ट, डॉ अजय गौतम, डॉक्टर धर्म सिंह गौतम, डॉक्टर सत्यदेव, एवं नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ धम्मयात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस धाम यात्रा का स्वागत करने के लिए समस्त उपासक एवं उपाशिकाएं अपराह्न 4 बजे मुहम्मदाबाद गोहना पूर्वी रेलवे फाटक पर एकत्रित होकर पूज्य भंते चंदिमा जी के नेतृत्व में भिक्षु संघ की बहुजन सुखाय एवं बहुजन हिताय के लिए सारनाथ से आ रही धम्मयात्रा का भव्य अभिनंदन करते हुए स्वागत किया एवं यात्रा में सम्मिलित होकर नगर भ्रमण के उपरान्त बुद्ध विहार के प्रांगण में आयोजित पूज्य भिक्षु संघ की पावन धम्म देशना का श्रवण कर करुणा- मैत्री- अहिंसा एवं शांति के संवाहक बनें।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ – जनपद मऊ
#SamacharTak



