
बिरधा (ललितपुर)
_______________
विकास खण्ड बिरधा के ग्राम पंचायत बिरधा में प्रधान पद के लिए उपचुनाव का मतदान किया गया। इसे लेकर प्रशासन के द्वारा पहले से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थी। तहसीलदार व सीओ सदर ललितपुर ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सी ओ सदर ने पोलिंग बूथ के अंदर जो एजेंट है उनसे बातचीत करके निष्पक्ष एबं मय मुक्त मतदान कराने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि विकास खण्ड बिरधा पंचायत बिरधा की प्रधान मीरा देवी का करीब छह माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद से पद रिक्त चल रहा है। मंगलवार को ग्राम प्रधान उपचुनाव के लिए मतदान किया गया। चुनावी मैदान में कुल पांच प्रत्याशी ने पर्चा भरा था कुल मतदाताओं की संख्या 4925 थी जिसमे से 3592 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया तीन सरकारी स्कूल में कुल 7 पोलिंग बूथ बनाये गये सुबह साथ बजे से ही मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़े हो गये थे पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गयी 8 अगस्त को विकास खण्ड बिरधा कार्यालय पर मतगणना की जाएगी।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



