शासन के निर्देश पर विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग की विजिलेंस की टीम द्वारा सुबह की गई चैकिंग में 10 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे गए और 55200 कि राजस्व बसूली की गई,
शासन के निर्देश पर विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए विद्युत विभाग की विजिलेंस की टीम द्वारा सुबह की गई चैकिंग में 10 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे गए और 55200 कि राजस्व बसूली की गई,

जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)
मोहम्मदाबाद गोहना विद्युत चोरी रोकने के लिए शासन के निर्देश पर मॉर्निंग छापा का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में विद्युत विभाग के विजिलेंस की टीम द्वारा भी क्षेत्रों में छापामारी करके अनियमितता पाए जाने पर उपभोक्ता के विरोध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है बुधवार को ब्लॉक के ग्राम खैराबाद में प्रातः विद्युत विजिलेंस के उप निरीक्षक आरके राय अवर अभियंता जेपी यादव एसडीओ विद्युत नीरज कुमार अवर अभियंता राजेंद्र यादव लालजी यादव सुपरवाइजर चंद्र भूषण यादव राजेश सोनकर आदि विद्युत विभाग तथा बिजनेस की टीम ने छापामारी करके विद्युत चोरी के मामले में विद्युत अधिनियम की धारा 135 बी के तहत विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है इसी के साथ खैराबाद बाजार के 4 बड़े बकायेदारों द्वारा दिलों का भुगतान न करने पर इनके विरोध 138 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया मार्निंग छापामारी के दौरान 10 बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटते हुए राजस्व के रूप में ₹55200 की प्राप्ति हुई छापामारी के दौरान विजिलेंस के उप निरीक्षक एवं अवर अभियंता जेपी यादव ने बताया कि कोई भी उपभोक्ता बिना कनेक्शन के वि सबकद्युत का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी अचानक सुबह छापामारी को लेकर मुहल्लों में हड़कंप मचा रहा ।

रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ- जनपद मऊ
#SamacharTak
#LaharLive24News



